हरदोई: सन्देहास्पद डाटा ठीक कराकर 01 मार्च तक प्रस्तुत करें

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों (कक्षा 9-10) को सूचित किया है कि वर्ष 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) से सम्बन्धित 1472 छात्रों का सन्देहास्पद डाटा शिक्षण संस्थावार जिला विद्यालय निरीक्षक, के विभागीय ई-मेल पर एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं की ई-मेल आई०डी० पर साफ्टकापी एक्सेल फाईल में तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को हार्डकापी संलग्न कर सम्बन्धित सभी शिक्षण संस्थान उक्त सन्देहास्पद डाटा के सापेक्ष वांछित आख्या (अभिलेखों सहित) कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को 01 मार्च, 2024 तक उपलब्ध करायें, जिससे कि सन्देहास्पद डाटा के सम्बन्ध में समयानुसार यथोचित कार्यवाही की जा सके, अन्यथा की स्थिति में सन्देहास्पद डाटा को निरस्त करने के सम्बन्ध में प्रस्ताव जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति को प्रस्तुत कर दिया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान का होगा।