हरदोई : जिला गंगा समिति, हरदोई (राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे, स्वच्छता एवं पेय जलापूर्ति विभाग) के तत्वावधान में हर घर हर घाट तिरंगा कार्यक्रम (13 से 15 अगस्त 2023) के अन्तर्गत विकास खण्ड दृ सांडी के गंगा ग्राम कटरी छोछपुर में 13 अगस्त को घाट पर हाट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, सार्वजनिक बैठक, हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कैलाश चन्द्र, जीतेन्द्र कुमार वर्मा, प्रियांशु अवस्थी, पंकज कुमार, सुबी, विपिन ने नुक्कड़ नाटक नदी सरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक कर जनता का मन मोह लियाद्य उसके पश्चात जनता इंटर कालेज, पुरसोली में जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे अश्वनी कुमार मिश्र ने नमामि गंगे के सदस्यों के साथ मिलकर पीपल का पौधरोपण किया गया द्य कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी, हरपालपुर, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, उप क्षेत्रीय अधिकारी, हरपालपुर, नमामि गंगे के सदस्य गंगा ग्रामों की आम जनमानस ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में 14 अगस्त को सांडी के विश्वास गेस्ट हाउस युवा संवाद कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी ने हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ कराया गयाद्य जिसमे सर्वप्रथम माननीय सांसद जय प्रकश रावत जी हस्ताक्षर कर, सैकड़ो लोगो को शपथ दिलाई हस्ताक्षर अभियान में पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी और युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर कियाद्य वही स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा हर घाट तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 15 अगस्त को गंगा घाट- तेरापुरसोली पर जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे ने नमामि गंगे के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया। उसके बाद घाट पर स्वच्छता एवं श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक, कचरे आदि का कलेक्शन किया गया। फिर तेरापुरसोली घाट से तिरंगा यात्रा रैली प्रारम्भ किया गया, रैली वाया गंगा ग्राम छोछपुर, कटरी छोछपुर, पुरसोली, होते हुए, पुनः तेरापुरसोली घाट पर समाप्त हुई। रैली के दौरान गंगा ग्रामों की गलियां और रास्ते में भारत माता की जय, मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन, हम सबने ठाना है- गंगा को स्वच्छ बनाना है, नमामि गंगे-हर हर गंगे के जय घोष से गूज उठा। रैली के पश्चात् सभी सदस्यों ने और जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने तेरापुरसोली घाट पर आरती कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन नमामि गंगे सदस्य कैलाश चंद्र, जितेंद्र कुमार वर्मा, कु. नीतू, अनुभव मिश्र, आशुतोष तिवारी, विपिन, सुबी, सुरचना, सिबी आदि के सहयोग से सम्पन्न हुआ।