आज विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में स्मार्ट फोने में वितरण में विलम्ब एवं लापरवाही करने वाले महाविद्यालयों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित विद्यालय प्रबन्धकों को सख्त निर्देश दिये कि अपने विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं का डाटा माकिंग के साथ कल यानी 28 फरवरी 2024 को देर शाम तक नोडल अधिकारी की उपस्थित में प्रत्येक दशा में फीड करा दें।जिलाधिकारी ने कहा कि आज सभी महाविद्यालयों के प्रबन्धक स्मार्ट फोन प्राप्त कर लें और 28 फरवरी 2024 को समस्त छात्रों की माकिंग अनिवार्य रूप से करा लें। उन्होने कहा कि सभी प्रतिनिधि अपने महाविद्यालयों के छात्रों की माकिंग एवं 29 फरवरी 2024 को स्मार्ट फोने वितरण नोडल अधिकारी की उपस्थित में अवश्य करा दें। डीएम ने कहा कि स्मार्ट फोन वितरण प्रमाण पत्र नोडल अधिकारी तथा महाविद्यालय प्रबन्धक द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर के उपलब्ध करायेगें। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट फोन वितरण के दिन किसी भी महाविद्यालय में छात्रों से फीस आदि नहीं जमा करायी जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, डीडी कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी तथा महाविद्यालयों के प्रबन्धक/प्रतिनिधि उपस्थित रहें।