हरदोई :मत्स्य पालन में निवेश के लिए बैंकों से क्रेडिट लिमिट के माध्यम से ऋण लें:-जिलाधिकारी

हरदोई : सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है:- एम0पी0 सिंहमत्स्य पालक क्रेडिट कार्ड के लिए अधिक से अधिक आवेदन करें:- सौम्या गुरूरानी02. आज कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत मत्स्य पालकों/मत्स्य व्यवसायियों व अन्य मात्स्यिकी गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किसान क्रेडिट कार्ड मेला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मत्स्य पालन में निवेश के लिए बैंकों से क्रेडिट लिमिट के अनुसार आसान शर्तों पर ऋण ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में कुल 35 किसान सहकारी समितियां हैं। जिले में सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में मत्स्य पालन की अपार संभावनाएं हैं। मत्स्य पालक जल निकायों के संरक्षण का भी कार्य कर रहे हैं। जनपद में तालाबों के साथ-साथ कई नदियां हैं जिससे मत्स्य पालन की काफी संभावनाएं हैं। पट्टा प्राप्त करने के बाद तालाब का प्रयोग मत्स्य पालन के लिए ही करें। पट्टे की शर्तों का पूरी तरह से पालन करें।जिलाधिकारी ने कहा कि केसीसी बनवाने में मत्स्य विभाग पूरा सहयोग करेगा। मत्स्य विभाग को निर्देश दिए कि निष्क्रिय समितियों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग 15 अगस्त के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं। सभी लोग शिलाफ़लकम से प्रेरणा लें।मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कहा कि मत्स्य पालक क्रेडिट कार्ड के लिए अधिक से अधिक आवेदन करें। लखनऊ से आये उपनिदेशक मत्स्य हरेन्द्र प्रसाद ने मत्स्य पालकों को मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान बन्धु क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इस वर्ष 2250 क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य रखा गया है। सभी मत्स्य पालक पट्टों की रजिस्ट्री अवश्य करा लें। पशुपालन विभाग की ओर से भी अपनी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा क्रेडिट कार्ड के लाभों के बारे में बताया गया।  क्रेडिट कार्ड मेला में विभिन्न बैंको द्वारा स्टॉल लगाए गए। कैम्प में क्रेडिट कार्ड के लिये 300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने 5 लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड निर्गमन प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, पर एलडीएम अरविन्द रंजन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।