हरियावा ब्लाक के मुगलीपुर गांव में उच्चतम प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को सडुल के अनुरूप नही मिलता भोजन बच्चो ने बताया तहड़ी मिलती है और दाल चावल दूध एक दो बार मिला बस फल तो मिलते ही नहीं है विद्यालय की प्रेस्पल्प से जानकारी लेनी चाही तो उन्होने कहा आप अपना काम करो वही छात्र छात्राओं के सौचाल्य में गन्दगी का अंबार देखने को मिला पानी की भी व्यवस्था नहीं है एक हैंडपाइप है जिसमे समर लगा हुआ है डी सी एम श्री राम फाउंडेशन द्वारा बनाया गया सौचाल्य की हालत बद से बत्तर बनी हुई है जो कि एक वर्ष पूर्व ही बना हुआ है बच्चो ने बताया केवल दो गुरु जी ही पढ़ाते हैं अन्य लोग कभी कभार आते हैं जबकि बृहस्पति के दिन बच्चो को सब्जी रोटी मिलनी थी लेकिन उन्हें दाल चावल दे कर विद्यालय के स्टाफ ने छुटकारा पाना उचित समझा देखना यह है हरदोई के बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप की नजर पड़ती है या वह यू ही भी बच्चो के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते रहेंगे