हरदोई: डीसीएम श्रीराम शुगर यूनिट रूपापुर के सौजन्य से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाए जा रहे हमारा गांव खुशहाली शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक भरखनी के चयनित 10 गांव में बच्चों के हित में शिक्षा से संबंधित मोहल्ले बार 10 से 15 बच्चों के समूह में क्लास में संचालित करवाई जा रही हैं. जिस का संचालन उसी गांव के स्वयंसेवी के माध्यम से किया जा रहा है. संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस महामारी के दौरान भी बच्चों की शिक्षा व्यवस्था खराब ना होने पाए और आगामी दिनों में बच्चों का पढ़ाई से लगातार लगाओ बरकरार रहे. इसी के चलते संस्था के सदस्यों द्वारा अपने अपने चयनित गांव सैदापुर, अमिरता, नगला भैंसी, कनकापुर, जमलापुर, मुंडेर, पांडेपुर, बहाउद्दीनपुर ,कनहरीआदि गांवों में बच्चों एवं अभिभावकों के मोबाइल पर एस एम एस एवं व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतिदिन पढ़ने हेतु शिक्षण सामग्री भेज कर उन सभी अभिभावकों से बातचीत किया जाता है और उसके टास्क को कैसे हल करें .उसकी फोटोज हम लोगों के साथ साझा की जाती हैं. इस तरह से एक शिक्षा के माहौल को बरकरार रखने के लिए संस्था प्रयासरत है .संस्था के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर धर्मात्मा यादव, टीम सदस्यों में वीरेंद्र कुमार मौर्य, मिथिलेश गंगवार, राजकरण, अंतिमा बाजपेई आदि सब लोग सराहनीय काम ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे हैं. इससे गांव के अभिभावक बच्चे सभी खुश हैं कि इस फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों की शिक्षा व्यवस्था स्कूलों से कहीं ज्यादा अच्छी हो रही है. सरकारी स्कूलों के अध्यापक 50 से 60000 महीना वेतन लेकर के भी जो शिक्षा बच्चों को उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं. वह शिक्षा फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है वास्तव में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा प्रयास सराहनीय है.