हरदोई। हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसा में अवैध तरीके से शीशम के 4 पेड़ काटे गए हैं।
लकड़ कट्टों के द्वारा चलाए जा रहे हैं पुलिस और वन विभाग की सांठगांठ से सिरसा बीट आए दिन कहीं ना कहीं होता रहता है कटान पुलिस प्रशासन वन विभाग कार्रवाई करने में असमर्थ है सवालिया निशान यह उठता है कि, या तो कोई राजनीतिक संरक्षण पुलिस और वन विभाग दबाव हो इसीलिए कार्रवाई लकड़ कट्टों करने पर असमर्थ है।
सरकार पर्यावरण संरक्षण हेतु लाखों पौधे रोपित करा रही है परंतु सरकार के जिम्मेदारी कर्मचारी धड़ल्ले से करा रहे अवैध कटान।
डीफो हरदोई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने को कहा है सेक्शन 68A 1972 के अंतर्गत पर्यावरण कोर्ट में मुकदमा पंजीकृत किया जाना चाहिए अब देखना होगा कि खबर प्रकाशित होने तक कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।
सवांददाता : कपिल श्रीवास्तव