हरदोई:09 मार्च तक अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करेः-नन्द किशोर

हरदोई उप निदेशक कृषि डाॅ0 नन्द किशोर ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम० कुसुम) योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जिन कृषकों के द्वारा 18 जनवरी 2024 से विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर बुकिंग करते समय रू0 5000.00 कट गये थे किन्तु उनकी बुकिंग नही हो पाई थी ऐसे सभी कृषकों की बुकिंग कन्फर्म कर दी गयी है एवं पोर्टल के माध्यम से उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज प्रेषित किया गया है। ऐसे समस्त कृषक 09 मार्च 2024 तक अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा कर सकते है। अतः जिन कृषकों के द्वारा सोलर पम्प बुकिंग की गयी है, उनसे अनुरोध है कि कृषक अंश की अवशेष धनराशि 09 मार्च 2024 तक ऑनलाइन या चालान के माध्यम से इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते है ।