हरदोई : सरकारी तालाब पर भूमाफियाओं का अवैध कब्ज के बाद भी प्रशासन मूल दर्शक बना


मल्लावां कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में रात्रि में सरकारी तालाब को भू माफिया कब्जा कर रहे पहले बचत की जमीन में चार दुकान बनवाकर फिर तालाब की जमीन पर पर मिट्टी डलवाने का कार्य हो रहा है व, तालाब के पीछे दुकान बनवाने के बाद फिर निकालने के लिए तालाब को मिट्टी डालकर बंद कर दिया , 2 दिन बीत गए किसी ने कार्रवाई नहीं की फिर गांव के लोगों के द्वारा पता हुआ इस समय लेखपाल से पूछा गया लेखपाल ने भी तालाब की ही जमीन बताई फिर आगे की कार्रवाई चालू की गई भू माफिया अनिल तिवारी पुत्र कैलाशु सत्यम पुत्र अनिल विमलेश सुनील महावीर यह लोग मिलकर रात्रि में सरकारी तालाब को पाट रहे हैं वहीं, उसके पुत्र सत्यम पुत्र अनिल पहले भी माफिया रह चुका है गंजे की तस्करी में पकड़ा जा चुका है गुंडागर्दी वाला व्यक्ति होते हुए किसी की हिम्मत नहीं पड़ी की कोई खबर करें व पहले भी रेप केस के मामले में हरिजन एक्ट और गुंडा एक्ट की धारा इस पर लग चुकी है
ऐसा प्रतीत होता है जैसे मिली भगत से यह कार्य हो रहा हो कृपया इस तालाब की जगह को बरकरार बनाए रखने के लिए जो अवैध कब्जे लोगों ने किए हैं जिनके घर तालाबों में बने है प्रशासन से अनुरोध है इस पर जांच पड़ताल की जाए तालाब की जगह को खाली करवाया जाए,जब सचिव से इस विषय पे जानकारी लेनी चाही सचिव अंकित कुमार का नही उठा फोन
बताते चलें,, बिलग्राम एसडीएम साहब को पता लगते ही इस कार्य को रुकवाया गया और जांच पड़ताल की जा रही है परंतु मौके पर पहुंची पुलिस ने अभी कोई एक्शन नहीं लिया है पुलिस से महेज 200 मीटर दूर पर ट्रैक्टर जेसीबी मशीन खड़ी है,