हरदोई: कलेक्ट्रेट सभागार में रंगीन मतदाता पहचान पत्र वितरण के सम्बन्ध में आहूत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित डाक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन विभाग से प्राप्त रंगीन मतदाता पहचान पत्रों का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें और जो मतदाना पहचान पत्र पता आदि के कारण वितरण न हो सके उन्हें संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें।बैठक में जिलाधिकारी ने वीडियो क्रान्फेस के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों से रंगीन मतदाता पहचान वितरण के संबंध में निर्देश दिये डाक विभाग से जो मतदाता पहचान पत्र वापस किये जाये उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित लेखपालों के माध्यम से तथा नगरीय निकायों में ईओ के माध्यम से वितरण करायें।
हरदोई:मतदाता पहचान पत्रों का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें:- मंगला प्रसाद सिंह
