हरदोई:अवैध कब्जे की शिकायत करने के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया

हरदोई/ सवायजपुर: थाना व परगना पाली विकासखंड भरखनी की ग्राम पंचायत तिमिरपुर की ग्राम पंचायत भूमि नंबर 336 पर कल्याण पुत्र रघुनाथ गांव कुआडाडी अवैध कब्जा के लिए नीव आदि की खुदाई कर अवैध निर्माण करने के लिए राजमिस्त्री बुलाकर नीव भरवाना शुरू कर दिया . अवैध निर्माण शुरू करने के 2 दिन पहले कुआं डांडी निवासी रामवीर पुत्र नत्थू ने जनसुनवाई तहसील दिवस व सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करा कर के माध्यम से तहसील प्रशासन को अवगत करा दिया. जिस पर स्थानीय लेखपाल धीरज द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को बंद करवा दिया और दोबारा निर्माण शुरू करने पर एफ आई आर दर्ज करवाने की भी बात कही .लेकिन विपक्षी अवैध निर्माण करने की फिराक में अपनी नेता नगरी करने में लगे हुए हैं. जबकि कल्याण पुत्र रघुनाथ के पास गांव के अंदर लगभग आधा बीघा के आसपास जमीन पड़ी हुई है. उस पर अपना मकान नहीं बना रहा और ग्राम समाज की भूमि को कब्जा करने की नियत से उस पर अवैध निर्माण करना चाहता है. गांव के तमाम लोगों ने तहसील प्रशासन से अवैध निर्माण ना करवाएं जाने की मांग की है .साथ ही साथ मौके पर अतिक्रमण को भी हटवाए जाने की मांग की है. अगर मौके से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो विपक्षी किसी भी समय अवैध निर्माण कर सकते हैं.