हरदोई: 30 नवम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजनः-मीता गुप्ता

हरदोई: जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि शासन की मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा निरन्तर रोजगार मेलों का आयोजन कर बेरोजगार अभ्यथियों को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है इस क्रम में विधानसभावार केनग्रोवर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज, सवायजपुर में शिक्षित, प्रशिक्षित बेरोजगारों को सेवायोजित करने हेतु 30 नवम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने व साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर करा लें अथवा पोर्टल पर प्रदर्शित रोजगार मेला आई0डी0-8525 पर सम्बन्धित कम्पनी में ऑलाइन आवेदन के उपरान्त साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कम्पनियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में कम्पनियों द्वारा चयन प्रकिया पूर्णतः निःशुल्क होती है, जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नहीं की जाती है। यदि अभ्यर्थियों से कोई भी रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसी स्थिति में सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय आकर सूचित करें। रोजगार मेले से सम्बन्धित जानकारी हेतु दूरभाष नं0-9956946318,7607182599 पर सम्पर्क करें।