हरदोई : बेहटा गोकुल पोस्ट ऑफिस में दूर-दूर से आए लोग सुबह से शाम तक लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहते हैं और शाम को निराश होकर घर चले जाते हैं. यह कहकर बता दिया जाता है कि तुम्हारे कागज सही नहीं है कल आना. किसी किसी पर 100 रूपये लिया जा रहा है . तो किसी पर 50 रूपये. किसी किसी का तो तुरंत आधार संशोधन कर दिया जाता है . पूछने पर कहते हैं कि 100 रूपये खाता खोलने का लेते हैं 50 रूपये ऑनलाइन की फीस लेते हैं . ज्यादा बोलोगे तो कुछ नहीं बनाएंगे . सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं .कोई रूल नहीं बनाया है . कुछ लोगों को सुबह से शाम तक मशक्क्त करनी पड़ती है.