हरदोई : प्राथमिक विद्यालय बढनवा माधोगंज में शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन

निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति एवं जनसमुदाय की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से विकास खण्ड माधौगंज के प्राथमिक विद्यालय बढनवा में 20-09-2023 को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री चंदिका प्रसाद की अध्यक्षता में व प्रधान अध्यापक गौरव कुमार के निर्देशन में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। शिक्षा चौपाल में विकास खण्ड के एआरपी नीरज कुमार व कुलदीप कुमार सिंह, विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष महोदय द्वारा मां सरस्वती के पूजन व वंदना से हुई। उसके बाद बच्चों के द्वारा प्रेरक गीत से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एआरपी कुलदीप कुमार सिंह द्वारा शिक्षा चौपाल के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं से परिचित कराया। उन्होंने डीबीटी के तहत प्रेषित धनराशि का सदुपयोग करते हुए आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए भी प्रेरित किया। इसके साथ ही बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने के लिए समझाया। यदि बच्चा नियमित समय से विद्यालय आता है तो निश्चित रूप से उसकी शिक्षा रूपी गाड़ी अनवरत सुचारू रूप से चलती रहती है अभिभावकों को बच्चों को घर पर भी पढ़ने व गृहकार्य अपने सामने कराने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात वरिष्ठ अध्यापकों व smc अध्यक्ष द्वारा निपुण लक्ष्य प्राप्त बच्चों व शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक गौरव कुमार द्वारा बच्चों के निपुण बनने में सहयोग करने में विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की। उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा चौपाल को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाध्यापिक गौरव कुमार व विद्यालय स्टाफ द्वारा चौपाल में उपस्थित ए आर पी को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। चौपाल में लगभग 67 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में अंजली वर्मा,शैलजा भारती, अनिल कुमार,राधा पाल,विकास कुमार, सोमेन्द्र, सुरजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि अध्यापकों ने प्रतिभाग किया