हरदोई : शिक्षकों की मेहनत से ही प्रतिभावान बच्चों की पौध तैयार हो रही है:-मंगला प्रसाद सिंहमतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सभी अपना पूर्ण योगदान करें:-जिलाधिकारी

गाँधी भवन सभागार में निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने हेतु जनपद स्तर पर हमारा आँगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उन संकुल प्रभारियों को भी सम्मानित किया गया जिनके अंतर्गत सबसे अधिक विद्यालय निपुण बने हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यक्रत्रियों को सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय फिरोजापुर की एक बच्ची ने कविता सुनाकर सभी को मुग्ध कर दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को निखारने का प्रयास करते हैं। उनकी मेहनत से ही प्रतिभावान बच्चों की पौध तैयार हो रही है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के माध्यम से शिक्षक उनके परिवारों को प्रेरित करने का कार्य किया। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान करें। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का बेहतर संवेदीकरण हो रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्रो में आज बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। यह प्रयास किया जा रहा कि बच्चे प्राथमिक विद्यालय में जाएं तो डरें नहीं। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।