टेडीयावा ब्लॉक के आदमपुर ग्राम पंचायत के गांव मामपुर गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर व्यवस्थाएं दोस्त नजर आ रही हैं इसी के चलते गांव में देखने को मिला नालियों के ऊपर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं यह समझ में ही नहीं आ रहा है की नली में सड़क है या सड़क में नाली है ग्राम प्रधान व सचिव को फोन करके जानकारी लेनी चाहिए तो सचिन का फोन नहीं उठा प्रधानमंत्री आवास प्रधानमंत्री शौचालय जैसी योजनाओं को दरकिनार किए हुए प्रधान सचिव अपनी मनमानी चला रहे हैं कई आवास के पात्र व्यक्ति झोपड़ी डालकर रह रहे हैं बहुत सी महिलाएं सुबह सो के लिए शौचालय न होने की वजह से मैदान में जाना उनके लिए मजबूरी का कारण बन रही है ग्राम पंचायत में पेयजल व्यवस्था भी नही मिल पा रही है एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री वी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अमृत योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सामुदायिक शौचालय गरीबों को बाहर सो न जाना पड़े खुली छत पर ना रहना पड़े ऐसी तमाम योजनाओं को चला रहे हैं लेकिन इन सारी योजनाओं का कोई भी असर इस ग्राम पंचायत के प्रधान एवं सचिव पर नहीं पड़ रहा है देखना या है क्या इसी प्रकार भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की मखौल उड़ाते रहेंगे इस ग्राम पंचायत के प्रधान एवं सचिव या गरीबों को आवास शौचालय अमृत योजना जैसी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा या नहीं संबंधित अधिकारी की भी मिली भगत के चलते यह गांव इन योजनाओं से अछूता नजर आ रहा है