हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज तहसील सवायजपुर के थाना अरवल के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव बेहटा मुड़िया, अली शेरपुर, तथा अदनियापुर का नाव से जाकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा बढ़ते पानी को देखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिये कि जिन घरों में पानी भर गया है वहाँ खाने-पीने आदि की कोई समस्या न होने दें। पानी बढ़ने पर ग्रामवासियों को स्कूल आदि सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये। मवेशियों के लिए भूसा, चारे आदि व्यवस्था करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग की सभी टीमें अपनी-अपनी बाढ़ चौकियों पर मुश्तैद रहेगी और नदी में पानी बढ़ने आदि की जानकारी नियमित ग्रामवासियों को देते रहें। राजस्व विभाग के अधिकारी निरंतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे और हर स्थिति की जानकारी बराबर जनपद कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराते रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से संवाद किया तथा हर संभव सहायता का पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने प्रभावित लोगों को राशन आदि का वितरण कराया। बीमार लोगों के लिए मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम निरंतर तैनात है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित गांवों में खांसी, बुखार, जाड़ा, सिर दर्द, आंख दर्द आदि जरूरी दवाओं को पर्याप्त मात्रा रखी जाए। उन्होने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के मवेशियों की जांच एवं दवा उपलब्ध कराने के लिए पशु विभाग के चिकित्सकों की भी टीम निरंतर तैनात रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रभावित को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा। पैकेट के माध्यम से दाल, चावल, तेल, मशाला, गुड, लाई-चना, नमक एवं माचिस आदि प्रभावितों को उपलब्ध कराया जाए। पानी बढ़ने पर सभी को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहिताश कुमार, अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित तहसीलदार, कानूनगों एवं लेखपाल आदि उपस्थित रहे।