हरदोई : जिलाधिकारी ने देखा विभिन्न बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत हरदोई के वेणीमाधव विद्यापीठ में बूथों पर कार्यरत बीएलओ के कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के अनुरुप लक्ष्य के अनुरूप फॉर्म प्राप्त न करने पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि इपी रेशियो व जेंडर रेशियो को ध्यान में रखते हुए फॉर्म भरने की प्रगति बढ़ाई जाए। 18-19 आयुवर्ग में फार्मों की कम संख्या पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सभी चारों बीएलओ को चेतावनी जारी करने के उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर घर जाकर लोगों से संपर्क किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी बीएलओ को कार्य करने में कोई समस्या आती है तो तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को बताएं। वेणीमाधव विद्यापीठ के उपरांत उन्होंने राम जूनियर स्कूल में बने बुथों को देखा। उन्होंने कहा कि सभी प्राप्त फार्मों को तत्काल ऑनलाइन किया जाए। लक्ष्य के अनुरूप फॉर्म प्राप्त किये जायें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चकबन्दी प्रशिक्षण संस्थान में बने बूथों का निरीक्षण कर फॉर्म भरने की प्रगति को देखा। उन्होंने बीएलओ को बैठने की व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।