हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विकास खण्ड सुरसा के अंतर्गत फ़तियापुर प्राथमिक विद्यालय में बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को देखा तथा सुपरवाइजर व बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूथ के अंतर्गत कोई मतदाता छूटने न पाए। पहली बार मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरें। मतदाता सूची में संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरें। मतदाता सूची से नामों को हटाने व डुप्लीकेसी के मामले में फॉर्म 7 भरें। उन्होंने कहा कि फॉर्मों की पर्याप्त संख्या रखी जाए। फार्मों को ऑनलाइन करने में देरी न की जाए। इपी रेशियो व जेंडर रेशियो का पूरा ध्यान रखा जाए। 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं का निर्धारित अनुपात सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सुपरवाइजर तेजप्रताप को निर्देश दिया कि बीएलओ से निरंतर संवाद बनाये रखें। कार्य मे लापरवाही होने पर संबंधित बीएलओ व सुपरवाइजर की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। उन्होंने परिसर में स्थित जर्जर भवन के जल्द ध्वस्तीकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।