हरदोई : जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से किया संवाद सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरता के साथ निर्वहन सुनिश्चित करेंः-जिलाधिकारी

हरदोई जिला ब्यूरो गौरव कश्यप आज रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से संवाद किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के बनने वाले भवनों की स्थिति का सत्यापन कर लिया जाए। मतदान केन्द्रों पर स्वयं भ्रमण कर स्थिति की जानकारी की जाए। निर्धारित प्रारूप पर सूचना भरकर प्रेषित की जाए। प्रारूप में मतदान केंद्रों के कक्षों की संख्या व उनकी स्थिति दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि जर्जर कक्ष को मतदान केंद्र न बनाया जाए। मतदान केन्द्र पर विद्युत संयोजन व संपर्क मार्ग की स्थिति को स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए। मतदान केन्द्र की कम से कम चार फ़ोटो भी प्रारूप पर लगाई जाए। जिसमे एक फोटो बाउंड्री के साथ, एक फोटो भवन के आगे, एक फोटो भवन के पीछे व एक फोटो कक्ष के अंदर की होनी चाहिए। प्रारूप हार्ड व सॉफ्ट दोनों ही रूपों में प्रेषित किया जाए। टंकित रिपोर्ट प्रत्येक दशा में तीन दिन के अंदर प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरता के साथ निर्वहन सुनिश्चित करें। दायित्वों के निर्वहन में चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया जाए। इस अवसर पर चुनाव कार्यालय प्रभारी व उपजिलाधिकारी राकेश सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।