आज रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विधानसभा गोपामऊ के बीएलओ व पर्यवेक्षकों से सीधा संवाद किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ घर घर जाकर छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करें। नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरें। मृतक मतदाताओं व डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम सूची से हटाने के लिए फॉर्म 7 का प्रयोग करें। पता परिवर्तन, संशोधन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण व इपिक रिप्लेसमेंट के लिए फॉर्म 8 भरवाये। पर्यवेक्षक बीएलओ की अनुपस्थिति की सूचना तत्काल अपने ईआरओ को दें। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित बीएलओ का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इपी रेशियो व जेंडर रेशियो पर विशेष ध्यान दिया जाए। लक्ष्य के अनुरूप 18-19 आयुवर्ग के लिए फॉर्म 6 भरवाये जाएं। जेंडर रेशियो 908 तक पहुचाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। पर्यवेक्षक व एईआरओ बीएलओ के साथ निरंतर संवाद करते रहें। बीएलओ की समस्या को तत्काल पर्यवेक्षक व एईआरओ को बताएं। जिस ग्राम में अभी तक खुली बैठक न हुई हो, दो दिन के अंदर करवा ली जाए। बैठक की फोटोयुक्त आख्या प्रेषित की जाए। बूथ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिग्री कॉलेजों में विद्यार्थियों के साथ संवाद किया जाए। पात्र नए वोटरों से फॉर्म 6 भी भरवाये जाएं। जिस बीएलओ को फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने में समस्या आ रही हो, तत्काल अपने मतदाता पंजीकरण केन्द्र से सम्पर्क करें, जिसे तहसील स्तर पर स्थापित किया गया है। प्राप्त फॉर्म अपलोड करने में देरी न करें। उन्होंने बूथ 8 व 129 के बीएलओ को फॉर्म अपलोडिंग संबंधी झूठी जानकारी देने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, वोटर्स पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन के बार कोड अवश्य लगाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उपजिलाधिकारी राकेश सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।