हरदोई:लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी ने की बैठक

हरदोई : कलेक्टेªट सभागार मे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल के सम्बन्ध मे निर्माणाधीन कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराने के सम्बन्ध मे बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मण्डी परिसर मे निर्माणाधीन दुकानों का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाये, ताकि इनका प्रयोग स्टंªाग रूम के रूप मे किया जा सके। उन्होंने कहा कि मण्डी परिसर मे साफ-सफाई का कार्य कराया जाये। सड़कों की मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये। आवश्यकता अनुसार मण्डी प्लेटफार्मो की भी मरम्मत करा ली जाये। बिजली के ढीले तारों को ठीक करा लिया जाये। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।