हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज बिलग्राम स्थित दुलारे गेस्ट हाउस में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दृष्टिगत सुपरवाइजरों तथा बूथ लेवल ऑफिसरों के साथ संवाद किया। जिलाधिकारी ने अपने समक्ष सभी कार्मिकों की उपस्थिति करायी। जिलाधिकारी ने बिना कारण अनुपस्थित बीएलओ के निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अन्य अनुपस्थित बीएलओ का वेतन काटने के निर्देश दिए। संवाद के दौरान कहा कि 9 दिसंबर तक लोगों से दावे/आपत्तियां प्राप्त की जाएं। आवश्यकतानुसार फॉर्म 6, 7 व 8 भरे जाएं। नया मतदाता जोड़ने के लिए फॉर्म 6, नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फॉर्म 7 व संशोधन के मामले में फॉर्म 8 भरा जाए। मृत्यु, डुप्लीकेट व स्थानांतरित के मामले में फॉर्म 7 भरा जाए। कोई भी मतदाता छूटने न पाए। माइग्रेशन, संशोधन व दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण के लिए फॉर्म 8 भरा जाए। ईपी रेशियो व जेंडर रेशियो का ध्यान रखा जाए। जेंडर रेशियो ठीक न होने पर संबंधित बीएलओ व सुपरवाइजर की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण किया जाए। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित किया जाए। कोई कठिनाई होने पर ईआरओ व एईआरओ से बात करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उपजिलाधिकारी बिलग्राम संजीव ओझा, उपजिलाधिकारी राकेश सिंह व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।