हरदोई : मतदान कार्मिक एवं मतगणना कार्मिकों हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को समय से सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौपा गया

मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान कार्मिक एवं मतगणना कार्मिकों हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को ससमय सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौपा गया है।सीडीओ ने बताया कि जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एनआईसी से कार्मिकों की डियूटी प्राप्त कर संबंधित विभागों को समय से पहुंचाने दायित्व निर्धारित किया गया है, इसके अलावा डीडीओ को डियुटी रसीद प्राप्त कर संरक्षित किया जायेगा, पीडी को मतदान एवं मतगणना कार्मिकों आई कार्ड उपलब्ध कराने तथा पार्टी प्रस्थान स्थलों पर विधान सभावार नियुक्त मतदान कार्मिको को उनके बूथ/ बस आदि की जानकारी थर्ड रेन्डमाइजेशन के बाद एनआईसी से प्राप्त कर समय से कम से करेगें कार्मिक की सहजता के लिए दो स्थलों पर सूची चस्पा कराने तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रशिण स्थल पर कक्षवार सीटिंग की व्यवस्था कराने के साथ कार्मिकों की सूची चस्पा कराने का दायित्व सौपा गया है।प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने अवगत कराया इसी तरह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पार्टी प्रस्थान स्थलों पर स्क्रीन एवं उस पर विवरण व्यवस्था डिस्प्ले कराने एवं प्रशिक्षण कक्षों में प्रोजेटर एवं पीपीटी की व्यवस्था कम्प्यूटर सहित व प्रशिक्षण स्थलों पर स्क्रीन के माध्यम से विवरण डिस्प्ले कराने, डीसी मरनेगा को वीडियोग्राम एवं फोटोग्राफ कम्प्यूटर में संरक्षित कराने व प्रशिक्षण स्थलों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान एवं मतगणना कार्मिको हेतु संबंधित अधिकारियों से समन्य बनाते हुये समुचित व्यवस्था तथा साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, खान-पान, चिकित्सा व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय एवं अग्निशमन व्यवस्था व मतदान कार्मिको सुविधायें एवं कल्याणकारी उपाय बताने का, जिला प्रशिक्षण अधिकारी को प्रशिक्षण के अन्त में कार्मिकों को प्रदत्त किये गये प्रशिक्षण मूल्यांकन हेतु प्रिन्टेड प्रश्नोत्तरी तैयार कर मूल्याकंन कराने और जिला विकास अधिकारी को मास्टर ट्रेनर ईवीएम की कक्षावार डियूटी लगाने का उत्तरादायित्व निर्धारित करने के साथ पार्टी प्रस्थान स्थलों पर कन्ट्रोल रूम का डियूटी प्रभारी तैनात किया गया है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्वाचन आयोग की मंशानुसार कार्मिकों के लिए समस्त व्यवस्थायें कराते हुए ईमानदारी से दिये उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें।