हरदोई: पाली सवाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पाली में बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा निकालने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. धीरे-धीरे वह दो समुदायों में तब्दील हो गया और सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और जमकर दोनों पक्षों में पथराव हुआ .असलहे भी देखे गए. करीब दो-तीन घंटे के बाद एसडीएम राकेश सिंह व सीओ हेमंत उपाध्याय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई. हालांकि अभी भी तनाव पूर्ण शांति बनी हुई है. बताते हैं कि नाने रस्तोगी बा मारूफ खा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. मामला इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर तमंचा लेकर धमकी देने का आरोप लगाने लगे. इसी बीच मुन्ना नाम के एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह नाने रस्तोगी के घर के बाहर खड़ा हाथों में दो तमंचे लेकर गाली गलौज करता नजर आ रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय के तमाम नौजवान एकत्र होकर नाने के समर्थन में उसके घर के बाहर पहुंच गए. नौजवानों का यह समूह दूसरे समुदाय के लोगों को गाली गलौज करने लगा. हिंदू समुदाय के नौजवानों की भीड़ नाने के घर के बाहर पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के भी नौजवान सामने आ गए. दोनों समुदायों के नौजवानों की भीड़ एक दूसरे के सामने आते ही बड़े पैमाने पर पथराव शुरू हो गया. जानकारी होते ही पाली थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा लेकिन कम संख्या में पुलिसकर्मियों के होने से स्थिति काबू में नहीं आ रही थी. इसके बाद और पुलिस फोर्स भेजने का आग्रह किया गया. करीब 2 घंटे के बाद जब एसडीएम और सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तब जाकर स्थिति काबू में आई और पत्थरबाजी बंद हुई. पाली नगर के मोहल्ला इमाम चौक की सिद्धेश्वरी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि जब अपनी पुत्री के साथ घर में मौजूद थी उसी दौरान मुन्ना फारुख जुबेर आरिफ और शमशाद के साथ काफी संख्या में लोग आ गए. जिसके बाद मुन्ना मारूफ जुबेर आरिफ और शमशाद ने घर में घुसकर उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मुन्ना ने सीने पर तमंचा लगाकर फायर किया. लेकिन कारतूस मिस हों जाने से फायर नहीं हुआ. महिला का आरोप है कि उनका बेटा तिरंगा यात्रा की अगुवाई कर रहा था.. जिसके चलते उनके घर पर हमला किया गया बवाल के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने एएसपी दुर्गेश कुमार एसडीएम राजेश सिंह सीओ हेमंत उपाध्याय बा पाली पचदेवरा लोनार शाहबाद मझिला बेहटा गोकुल अन्य कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर कस्बे में पैदल मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की एसपी ने कहा अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि इस बवाल का तिरंगा यात्रा से कोई लेना देना नहीं है.