थाना पाली क्षेत्र इलाके के शिव रामबाग शिव मंदिर पर होने वाले साप्ताहिक भजन कीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए एक 25 वर्षीय युवक का शव कहरई नक्तौरा पुलिया के नीचे पाया गया .मृतक युवक के परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की बात कह रहे हैं. फिलहाल पाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई है. पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर चौकी के अंतर्गत जमलापुर गांव निवासी 25 वर्षीय मोहित शुक्ला पुत्र जंग बहादुर सोमवार की शाम को शिवराम बाग शिव मंदिर पर होने वाले साप्ताहिक भजन कीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित होने की बात कहकर साइकिल से घर से निकला था. सोमवार की सुबह आर्मी और पुलिस की तैयारी कर रहे कुछ नौजवान युवक दौड़ लगाते हुए कहराई नक टौरा पुलिया के पास पहुंचे. उन्होंने पुलिया के नीचे एक शव दिखाई दिया. जिसकी जानकारी होते ही परिजन वहां पहुंच गए और बेटे का शव देखकर विलाप करने लगे .सूचना पर अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी, रूपापुर चौकी इंचार्ज ऋषि कपूर के अलावा क्षेत्राधिकारी शाहाबाद राकेश वशिष्ठ, एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की. एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव ने क्षेत्राधिकारी शाहाबाद व थाना अध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी को निर्देश दिया कि यहां पर 3 जनपदों की सीमाएं लगती है इसलिए यह इलाका संवेदनशील है .यहां पर रात की गश्त बढ़ाई जाए. परिजनों के मुताबिक मोहित की साइकिल अभी तक गायब है .उसका सर कुचलने से हत्या कर फेंके जाने की तरफ इशारा कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच में जुट गई है.