हरदोई : विगत दिवस डा० वी०के०सिंह, अपर निदेशक ग्रेड-।।, पशुपालन विभाग, लखनऊ मण्डल लखनऊ की अध्यक्षता में जनपद के समस्त उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारियों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों, पशुधन प्रसार अधिकारियों एवं वेटनरी फार्मेसिस्टों की बैठक की गयी, जिसमें अपर निदेशक, ग्रेड-।। द्वारा सभी उपमुख्य/ पशुचिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में समस्त गोवंशों को स्थायी/ अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों में ग्राम प्रधान एवं सचिव के सहयोग से संरक्षित कराया जाय। इसके साथ ही सेक्स सार्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान किया जाये, जिससे गोवंश में मादा संतति अधिक से अधिक उत्पन्न हो तथा नर गोवंश की संख्या में कमी आये। अपर निदेशक द्वारा विभाग के चार चिन्हित कार्यकमों के साथ ही पशुपालकों के हितों में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा की उद्यमिता विकास के अन्तर्गत भेड़पालन, एवं बकरी पालन पर अधिक बल दिया जाये। अपर निदेशक द्वारा विभागीय अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त होने में मात्र 02 माह अवशेष है। वित्तीय वर्ष पूर्ण होने से पूर्व शतप्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति प्रत्येक दशा में करना सुनिश्चित करे। बैठक में डा० रचना दीक्षित, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एवं जनपद की सभी तहसीलों उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पशुचिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।