हरदोई: जबरिया खेत जोतने की शिकायत जनसुनवाई के माध्यम से की

हरदोई/सवायजपुर -ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग कानून को ठेंगा दिखाकर गरीब और सीधे साधे लोगों को परेशान करना उनकी फितरत में रहता है और वह समय-समय पर अपराध करने के लिए समाज को उकसाने का कार्य करते हैं. ऐसा ही एक मामला सवायजपुर तहसील के निजमा खेड़ा मजरा बेहटी का है .निजमा खेड़ा निवासी रामनाथ जगन्नाथ पुत्र गण मौजी राम ने जनसुनवाई के माध्यम से बताया की हमारे खेत के पड़ोसी गेंदनलाल पुत्र तिलक ने प्रार्थी का खेत 15 अक्टूबर की रात को लगभग 20 फुट तक जबरिया जोत लिया .जब प्रार्थी ने दूसरे दिन जा करके उसको कहा तो वह गाली गलौज देने लगा और जान से मार डालने की धमकी दी .जिसकी शिकायत प्रार्थी ने जनसुनवाई के माध्यम से जिला प्रशासन को दी है. जिसमें उन्होंने अपने खेत का कब्जा छुड़वाए जाने की मांग की है और विपक्षियों पर कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की है.