हरदोई:आरबीएसके टीम द्वारा कराया गया सराहनीय कार्य।

हरदोई: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क इलाज कराए बच्चों को बुलाया गया । आए हुए बच्चों के माता-पिता से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संवाद कर बच्चों को खिलौने देकर शुभकामनाएं दी गई । इनमें ब्लाक टडियावा से 4 बच्चे सांडी से 2 बच्चे, माधौगंज से एक बच्चा,  बिलग्राम से पांच बच्चे शामिल थे। इन सभी बच्चों का विभिन्न मेडिकल कॉलेज में निशुल्क उपचार आरबीएस की टीम द्वारा कराया गया। बच्चों के माता-पिता ने आरबीएसके टीम के साथ ही नोडल समीर वैश्य साथ व जिला प्रबंधक मोहम्मद शाहिद का आभार व्यक्त किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहतास द्वारा  खिलौने पाने के पश्चात बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। बच्चो के माता-पिता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ राम लखन, बलराम, मनोज कुमारी, डॉ विनोद, डॉ सैलेश तथा संबंधित ब्लॉक की आरबीएसएके टीम के सदस्य आदि मौजूद रहे।