हरदोई: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड की बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। लगातार खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। तीन माह तक किसी भी स्कीम में डी या ई श्रेणी आने पर शासन से कार्रवाई हेतु संस्तुति की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न फ्लैगशिप स्कीमों में खराब रैंकिंग को लेकर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि निपुण विद्यालय के मामले में सुधार किया जाए। कुछ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण न किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण न करने पर वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी। श्रम विभाग को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उद्योग विभाग को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैंकों के स्तर पर लंबित कुछ मामलों को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी। निर्माण एजेंसियों को उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य को ससमय पूर्ण कराते हुए पोर्टल पर फीडिंग सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।