उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में तहसील सदर, के विकास खण्ड टडियावां ग्राम पंचायत बहर के ग्राम कण्डौहना में गांधी जयती के अवसर पर स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन तहसीलदार संजय कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता मे किया गया। मुख्यअतिथि अपर जिला जज/सचिव सुधाकर दुबे ने राष्ट्ररपिता माहत्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो पर चलने का आव्हन किया। उन्होने कहा कि माहत्मा गांधी का सम्पूर्ण जीवन सत्य, अहिंसा और न्याय का संदेश देता है। इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री का जीवन इमानदारी और सुचिता का अनुपम उदारहण है। उन्होने राष्ट्र की इन महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेते हुये उनके बताये हुये आदर्श मार्ग चलने का आव्हान किया। अपर जिला जज ने उपस्थित ग्राम वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा अपील करते हुए कहा कि स्वचछ भारत अभियान मे प्रत्येक नागरिक का योग़दान सर्वौपरि है। तहसीलदार संजय कुमार अग्रहरि ने लोगों से कहा कि लोगों को चाहिये कि सादा जीवन, उच्च विचार, अहिंसा परमोधर्म का संदेश हमारे महान राषट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य के रास्ते पर चलते हुए देश को आजादी के मुकाम तक पहुंचाया और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। साथ ही उन्होने उनके जीवन परियच पर भी प्रकाश डाला तथा उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि गंदगी को साफ करते रहें स्वच्छता के लिये हम सब एक दूसरे पर निर्भर न रहे। कार्यक्रम के समापन पर ग्राम प्रधान अंकित ने सभी का आभार व्यक्त किया।संचालन लीगल एड क्लीनिक संचालक फरहान सागरी द्वारा किया गय़ा इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारा नरेन्द्र कुमार वर्मा,क्षेत्रीय लेखपाल पीयूष, अस्थाना, अभिषेक अवस्थी, शिवम् कुमार, दिनेश कुमार, सौरभ तिवारी, पंकज सत्य किशौर तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-कमलेश कुमार क्राइम ब्यूरो चीफ हरदोई