हरदोई:पुलवामा के बलिदानी, सिपाहियों को बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

पचकोहरा के ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

हरदोई – देश पर बलिदान होने वाले सिपाही का मान,ही देश का सबसे बडा सम्मान है।ये बात ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल पचकोहरा सुरसा के प्रबंधक कमलेंद्र सिंह ने बुधवार को पुलवामा घटना की पांचवीं पुण्यतिथि पर बच्चों से कसी।इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने पुलवामा में शहीद हुए सिपाहियों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें बच्चों द्धारा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए, छात्रों ने मौन रखते हुए केंडिल मार्च भी निकाला।
14फरवरी 2019के दिन जम्मू के पुलवामा में हुई हृदयाघात करने वाली घटना से समूचा देश रोया था ।जिसकी बुधवार को पांचवीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के बच्चों ने शहीदों को नमन करते हुए उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए थे।और मौन रखते हुए केंडिल मार्च भी निकाला था।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक कमलेंद्र सिंह ने बच्चों को घटना के विषय में विस्तार से समझाया।और देशप्रेम के प्रति निस्वार्थ भाव रखने के साथ ही जरूरत पड़ने पर देश के लिए अपना सबकुछ निछावर करने के लिए भी बच्चों को प्रेरित किया।उन्होंने कहा देश हमेशा बलिदानी और देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों को याद रखता है।देश पर बलिदान होने वाले सिपाही का मान ही देश का सबसे बढ़ा सम्मान है। इसलिए हम सभी को ऐसे सिपाहियों की शहादत को अपने दिल में हमेशा याद रखना है।और इससे प्रेरणा भी लेनी है।इस मौके पर बच्चों के साथ ही गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।