हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय हरपालपुर, आर0आर0सी0 सेन्टर पलिया एवं अस्थायी गौ आश्रय स्थल पालिया ब्लाक हरपालपुर का निरीक्षण किया गया। ब्लाक परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रेरणा कैन्टीन का संचालन न कराये जाने व एन0आर0एल0एम0 सेल में अभिलेखों का रख-रखाव व प्रकाश व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कैन्टीन संचालन एवं सुव्यवस्थित अभिलेखों के रख-रखाव तक राजेश कुमार गौतम, सहायक विकास अधिकारी, आई0एस0बी0 एवं खण्ड विकास अधिकारी हरपालपुर राजीव गुप्ता का वेतन वाधित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को ब्लाक परिसर में आवासीय भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित किए जाने अथवा जीर्णोद्वार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न पटलों व अभिलेखों के रख-रखाव का निरीक्षण किया, तथा आलोक कुमार कनिष्ठ सहायक द्वारा पत्रावलियों की लिस्टिंग न करने व अभिलेखों के रख-रखाव व्यवस्थित न पाये जाने पर अभिलेखों के व्यवस्थित होने तक उनका वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। ग्रान्ट रजिस्टर पार्ट-01, 02 एवं 03 अधूरे पाये जाने पर लेखाकार का ग्रान्ट रजिस्टर पूर्ण होने तक वेतन बाधित करने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दियेे।    ब्लाक निरीक्षण के उपरांत ग्राम पलिया में निर्मित आर0आर0सी0 सेन्टर का निरीक्षण किया गया तथा कूडा पृथ्थकरण की कार्यवाही न पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए पृथ्थकरण की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। आर0आर0सी0 सेन्टर पर वर्मी कम्पोस्ट तैयार किये जाने का कार्य संतोषजनक पाया गया। आर0आर0सी0 सेन्टर के कार्यालय मे उपलब्ध वर्मी कम्पोस्ट के स्टाक को देखकर ग्राम विकास अधिकारी की सराहना करते हुये उसके विक्रय कर आय ग्राम पंचायत के खाते मे जमा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्थायी गौ आश्रय स्थल पालिया का निरीक्षण करते हुए पशुओं के स्वास्थ्य के नियमित परीक्षण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय 161 गौवंश पाये गये । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गौशाला में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शेड, तारफेशिंग, भूसा प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों से वार्ता कर उनका फीडबैक लिया गया। निरीक्षण के समय ब्लाक में राजीव गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी, हरपालपुर, रोमेश कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, हरपालपुर एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। गौशाला एवं आर0आर0सी0 सेन्टर पर सहायक विकास अधिकारी,पं0 रामनरेश, पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 संतोष वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी उदय प्रताप सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम सिंह उपस्थित थे