हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक।

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा जनपद में संचालित पोषण एवं पुर्नवास केन्द्र (एन0आर0सी0) के सुव्यवस्थित संचालन एवं शासन की मंशानुरूप अति कुपोषित बच्चों को 14 दिन तक चिकित्सा अधिकारी एवं न्यट्रीशियन की देख-रेख में भर्ती रख कर उनका समुचित उपचार एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए उन्हें कुपोषण से मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक की । उन्होंने कहा कि एन0आर0सी0 गाइड लाईन के अनुसार बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र पर संदर्भन हेतु आषा/आंगनवाड़ी को 50 रूपये प्रति बच्चे तथा डिस्चार्ज होने के उपरांत प्रत्येक 15-15 दिनों पर 04 बार फॉलोअप कराने पर रू0 100 इस प्रकार प्रति बच्चे कुल रू0 150 की दर से प्रोत्साहन भत्ता दिये जाने का प्राविधान है, परन्तु धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी उक्त धनराशि संबंधित को नहीं दी जा रही है। इस संबंध में उन्होंने प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज को अपने स्तर से संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि माह जनवरी 2024 में 04 बच्चे एवं माह फरवरी, 2024 में अब तक मात्र 06 बच्चे ही भर्ती हुये है। उन्होंने निर्धारित क्षमता के अनुरूप बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्तमान भवन एन0आर0सी0 सेन्टर संचालन के लिए उपयुक्त प्रतीत नहीं होता है, जिसे अन्य भवन में शिफ्ट किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में चिकित्सा विभाग के संबंधित अधिकारियों के स्तर से तत्काल प्रभावी कार्यवाही अपेक्षित है। बैठक में प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज, आर्य देश दीपक तिवारी, डा0 अनिल पंकज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला डा0 सुवोध कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुरूष डा0 जे0के0वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।