हरदोई जिला ब्यूरो मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय शहाबाद एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सहाबाद स्थित बिलहरी एवं राजकीय छात्रावास बिलहरी का निरीक्षण किया गया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक परिसर, प्रषासनिक भवन सभागार एवं सभागार का निरीक्षण किया गया तथा ब्लाक परिसर में लक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह,गहोरा द्वारा खाली गयी प्रेरणा कैन्टीन का शुभारम्भ किया गया। ब्लाक परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।प्रषासनिक भवन के निरीक्षण में सहायक विकास अधिकारी,पंचायत कक्ष, स्थापना कक्ष, लेखाकार कक्ष, बी0एम0एम0 कक्ष, आवास पटल एवं मनरेगा सेल का निरीक्षण करने के बाद ब्लाक स्तर पर उपलब्ध रहने वाले अभिलेख उपस्थित पंजिका,मूवमेन्ट रजिस्टर, जी0पी0एफ0 लेजर, एन0पी0एस0 लेजर, वेतन वृद्धि पंजिका, आदेष पंजिका, परिसम्पत्ति रजिस्टर, गार्ड फाइल, ग्रान्ट रजिस्टर प्रथम, ग्रान्ट रजिस्टर द्वितीय एवं ग्रान्ट रजिस्टर पार्ट-3 का निरीक्षण किया गया तथा ब्लाक स्तर पर सामूहिक विवाह योजना की निष्प्रयोज्य धनराषि को नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देष दिये गये। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा,आवास,एन0आर0एल0एम0 एवं पंचायत विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी तथा षिकायतों के निस्तारण की स्थिति का अवलोकन किया गया।ब्लाक निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कस्तुरबा गंाधी आवासीय बालिका विद्यालय शाहाबाद स्थित बिलहरी एवं राजकीय छात्रावास बिलहरी का निरीक्षण किया गया। छात्रावास में शौचालयांें की साफ-सफाई एवं प्रकाष व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर वार्डेन सुश्री अषोक कुमारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी को दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्रावास, क्लास रूम, स्टोर रूम, किचन एवं भण्डार कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न अभिलेखों यथा स्टाक रजिस्टर उपस्थित पंजिका, कैष बुक का निरीक्षण किया गया। छात्रावास की दीवालांे पर सीलन पाये जाने पर खण्ड षिक्षा अधिकारी सीलन दूर कराने के निर्देष दिये गये। राजकीय छात्रावास में अग्निषमन यंत्र कालातीत पाये जाने पर उनका रिन्यूबल कराने के निर्देष दिय दिये गये।भोजन की गुणवत्ता परखने हेतु खाना चख कर देखा गया। भोजन की गुणवत्ता सामान्य पायी गयी। भण्डार कक्ष में खाद्य सामग्री को देखा खाद्य सामग्री की स्थिति संतोषजनक पायी गयी।निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी,षाहाबाद मनवीर सिंह एवं खण्ड षिक्षा अधिकारी,षाहाबाद अनिल कुमार झा एवं ब्लाक प्रमुख शाहाबाद त्रिपुरेष मिश्र, ग्राम प्रधान बिलहरी राघवेन्द्र सिंह तथा अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।