हरदोई: परिवार नियोजन के संदेशो के पहुॅचाने के लिये रवाना हुए सारथी वाहन।

हरदोई: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहिताश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सारथी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई ने बताया कि जनपद मुख्यालय सहित सभी 19 ब्लाकों में यह सारथी वाहन दिनांक 07 फरवरी 2024 से 10 फरवरी 2024 तक भ्रमण करेगे। आपने बताया कि जनपद मुख्यालय स्तर पर 02 वाहन 04 दिन तथा ब्लाक स्तर पर 03 वाहन 04 दिन तक भ्रमण कर प्रचार प्रसार करेगें। वाहन संचालन का उदे्दश्य जन समुदाय को सीमित परिवार के बारे में जागरूक करने के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी बढना है। कार्यक्रम में उपस्थिति परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 अनिल पंकज ने बताया कि सारथी वाहन गॉव-गॉव जाकर परिवार नियोजन  प्रचार प्रसार संमाग्री का वितरण करेंगें, साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों जैसेः-कंडोम, गर्भनिरोधक गोली इत्यादि का  भी वितरण भी करेंगे। स्थानीय स्तर पर आशा एवं ए0एन0एम सारथी वाहन भ्रमण के समय सहायता करेंगी। इस मौंके पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एन0एच0एम0 श्री सुरजीत कुमार, डी0सी0पी0एम0 श्री शिव सिंह, तथा श्री किन्दर लाल एफ0पी0एल0एम0आई0 मैनेजर आदि उपस्थिति रहे।