हरदोई: जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध चलाया जा रहा है

हरदोई। जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा लगातार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से आबकारी दुकानों की चेकिंग, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों, वाहनों एवं एल्कोहल व एथेनॉल तथा मिथाइल के टैंकरों की सघन चेकिंग की जा रही है। आज अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा थाना-अरवल के ग्राम-उगड़नपुर, बिजना, थाना-पिहानी के ग्राम-कुल्हावर, दुल्हापुर, समथरी एवं कुल्लही सहित औचक दबिश में 30 छापेमारी की कार्यवाही करते हुए लगभग 130 ली0 अवैध कच्ची शराब जब्त कर तथा लगभग 150 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर ही नष्ट कर 08 अभियुक्तों के विरूद्ध 08 गिरफ्तारी करते हुए जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम एवं भा०दं०सं० की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।