हरदोई: आज मॉडल प्राथमिक विद्यालय म्योनी विकास खण्ड सुरसा जनपद हरदोई में तीन ,तीन महापुरुषों के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।सर्वप्रथम देश की एकता औऱ अखंडता को एक सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।औऱ उन्हें लौह पुरुष की उपाधि कैसे मिली इसके पीछे उनके द्वारा देश की अखंडता व एकता के लिए जो त्याग औऱ संघर्ष किया उनके जीवन संघर्ष के कहानी को विस्तार रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम द्वारा बताया गया।
दूसरे महापुरुष जिन्होंने हमारे देश की एकता,अखंडता औऱ संस्कृति परम्परा के सूत्र में मानव जीवन को बांधने वाले भारत के सबसे बड़े महाकाव्य रामायण की रचना करने वाले महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन पर विद्यालय की शिक्षिका श्रुति देवी ने प्रकाश डाला।
तीसरे महापुरुष हमारे आचार्य नरेन्द्र देव जी के जीवन संघर्ष की कहानी को विद्यालय के शिक्षक श्री उमेश कुमार गोस्वामी जी के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया।