किसानों की समस्या को लेकर हरदोई मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन राष्टीयतावादी के मण्डल अध्यक्ष लखनऊ राघवेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया किसानों की मांगे पूरी ना होने पर आज विसाल प्रदर्शन हुआ हजारों की संख्या में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया वही हरदोई जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन राष्टीयतावादी ने कहा की फसल किसान पैदा करता है लेकिन उसका जब बिकने का समय आता है तो उसका भाव दूसरा तय करता है क्या अपनी फसल का भाव किसान को बताने अधिकार नहीं है कैसा कानून है हमारे भारत में वही मण्डल अध्यक्ष चौहान ने कहा हमारे किसान भाइयों बहनों की मांगे जो है वह सरकार को माननी होगी अन्यथा इसी प्रकार प्रदर्शन आए दिन होते रहेंगे उन्होंने बताया कि एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाए और एमएसपी से कम मूल्य पर खरीद को अपराध घोषित किया जाए इस पर अपराध की सजा कम से कम सात वर्ष वा एक लाख जुर्माना भी बसूला जाए किसान आयोग का गठन किया जाए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए किसानों की उपज का मूल्य c2+के आधार पर तय किया जाए अथवा किसानों को उनकी फसलों का गेहूं धान मक्का ज्वार और बाजरा का 3000 रुपए प्रति क्विंटल सरसो चना और मटर का 6000रुपए प्रति क्विंटल अरहर मूंग उड़द मसूर का 8000रूपए प्रति क्विंटल आलू प्याज का 1500 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का 500 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया जाए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर सरकारी खरीद केंद्र खुलवाए जाए अथवा बन्द पड़ी सभी साधन सहकारी समितियो को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चालू कराकर किसानों की उपज की खरीद कराई जाए किसानों को निजी नलकूप के बिजली कनेक्शन मुफ्त दिलाए जाए वही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की अगर हमारी मांगे सरकार ने नही मानी तो दिल्ली में संसद भवन के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा