हरदोई : विभिन्न विकास खण्डों में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया अयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड भरावन के ग्राम बंगालपुर एवं माझगांव, विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम कुरनाटिमरूख एवं रामपुर आशू में विकास खण्ड बावन के ग्राम मेदुआ मिरगावा एवं ककवाही में, विकास खण्ड पिहानी के ग्राम पीरपुर एवं शाहपुर शुक्ल में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में ग्राम प्रधानो व खण्ड विकास अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त कार्यकमों में प्रगतिशील कृषको को सम्मान पत्र, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभर्थी कृषको को स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये उनके उत्थान हेतु चलाई जा रही समस्त योजनाओ की जानकारी भी दी गई । उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम में यह कार्यकम समस्त योजनाओं से पात्र लाभर्थियों को संतृप्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्यकम मे एल०ई०डी० वेन द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, समस्त पेंशन योजना और अन्य जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी गयीं। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खाद्य आदि विभाग के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होने जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यकम में सभी विभागों ने स्टाल लगाये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के स्टाल कार्यकम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें ग्राम वासियों की एनीमिया की जांच, शुगर की जांच, बी०पी० की जांच और अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की गयी और निशुल्क दवा भी वितरित की गयी।