हरदोई : अवशेष आबकारी दुकानों की नीलामी ई-लाटरी के माध्यम से सम्पन्न हुई

जनपद हरदोई की वर्ष 2024-25 हेतु नवीनीकरण के पश्चात अवशेष आबकारी दुकानों देशी शराब/विदेशी मदिरा/बीयर/भांग की प्रथम चरण हेतु ई-लाटरी कल 30-01-2024 को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। ई-लॉटरी के समय प्रशान्त तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट, अंकित मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर एवं आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य ज्ञानेश बब्बू, सहायक आबकारी आयुक्त गोला आसवनी गोला लखीमपुर, प्रदीप दुबे, जिला आबकारी अधिकारी हरदोई एवं तकनीकी सहायता हेतु अमित मिश्रा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभागार में उपस्थित आवेदकों के समक्ष सैम्पल के रूप में सिमुलेशन एवं रेण्डमनाईजेशन की प्रक्रिया दिखाई गई। तत्पश्चात वास्तविक रेण्डमनाईजेशन द्वारा देशी शराब की 08 दुकानों हेतु आवेदकों द्वारा बताये गये सीड संख्या-431, विदेशी मदिरा की कुल 09 दुकानों हेतु सीड संख्या-397, बीयर की कुल 04 दुकानों हेतु सीड संख्या-173 तथा भांग की कुल 01 दुकानों हेतु सीड संख्या-137 द्वारा ई-लॉटरी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। ई-लाटरी में सफल आवेदकों को आवण्टन पत्र निर्गत किये गये। पात्र आवण्टियों को बेसिक लाइसेंस फीस/लाइसेंस फीस तीन कार्यदिवस के अन्दर ऑनलाईन चालान/नेट बैंकिंग के द्वारा जमा किये जाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये।