हरदोई: चयनितों को बायोमैट्रिक उपस्थित के साथ 26 दिसम्बर से दिया जायेगा प्रशिक्षणः-जिपिवकअहरदोई, सू0वि0, 04 दिसम्बर 2023ः- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने अन्य पिछड़ा वर्ग के इण्टर मीडिएट पास बेरोजगार युवक-युवतियों को सूचित किया है कि जिनके अभिभावकों की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय एक लाख तक है वह सरकार द्वारा संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु 05 से 17 दिसम्बर 2023 तक विभागीय वेबसाइट इंबाूंतकूमसंितमनचण्हवअण्पद पर शिक्षा एवं अन्य सभी अभिलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन अपलोड कराकर हार्ट कापी कार्यालय में 17 दिसम्बर 2023 तक जमा करें।उन्होने कहा कि गठित कमेटी द्वारा सभी आवेदनों की जांच आदि प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद चयनित प्रशिक्षणार्थियों को आधार आधारित बायोमैट्रिक उपस्थित के साथ 26 दिसम्बर 2023 से ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया जायेगा। श्री तिवारी ने कहा है कि अभ्यर्थी छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन न करें तथा अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर-9076600582 पर सम्पर्क करें।