हरदोई : सभी सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लेंः-जिलाधिकारी

आज रसखान प्रेक्षागृह मे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे वलनरेबिलिटी मैपिंग के सम्बन्ध मे सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा की सभी सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लें। मतदान दलों से मोबाईल के माध्यम से जुड़े रहें। संवेदनशीलता की अच्छी तरह से पहचान सुनिश्चित कर लें। सेक्टर अधिकारी कमजोर वर्ग की बस्तियों मे बैठक कर लें। मतदान केंद्रों के पूर्व के वर्षों का रिकार्ड अवश्य देखें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र को असुरक्षित या संवेदनशील बनाने वाले व्यक्तियों की पहचान की जाये। जाति या समूहों व समुदायों के बीच संघर्ष का इतिहास देखा जाये। इस सम्बन्ध मे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर लें। क्षेत्र मे स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाये। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी क्षेत्र मे निरंतर भ्रमणशील रहें। उपनिदेशक केटीएस विजय सिंह द्वारा मतदान प्रक्रिया व ईवीएम की जानकारी दी गयी। सभागार मे ईवीएम के प्रदर्शन से सम्बंधित वीडियो क्लिप दिखाई गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।