हरदोई :पत्रकार को गाली देने के बाद, अहित करने की दी धमकी

हरदोई : यूपी का बीजेपी सरकार में अमूल चूर विकास हो रहा है , क्राइम पर लगाम काफी हद तक लग चुकी है. वास्तविकता में योगी राज की तुलना पिछली सरकारों से करें तो चोरी, डकैती ,अपहरण खत्म से हो गए है. अपराधी या तो सही राह पर चलने लगे या हवालातों में हैं. महिला सुरक्षा हो या कोई अन्य वर्ग सब सुरक्षित सा महसूस कर रहे हैं.लेकिन समाज में अभी भी कुछ ऐसे नुमाइंदे हैं जो सरकार के कार्यों पर पानी फेरना चाहते हैं, ऐसे लोग समाज के सीधे साधे लोगों को मौका देखकर परेशान करने से नहीं चूकते . तब हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ जाता है और जब यही दिक्क्तों का सामना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ में लगे लोगों को करना पड़े जो निशुल्क समाज ,सरकार, सरकारी महकमें के लिए काम करते हों . तो सवाल गंभीर हो जाता हैं.

तजा मामला जनपद के पाली थाना क्षेत्र के गांव कुंआ डंडी का हैं, यहां बीती 29 अगस्त को ग्राम के ही उमाकांत पुत्र रामनाथ ने पत्रकार विनोद कुमार कुशवाहा को गाली दी और आगे अहित करने की धमकी दी. जिसकी शिकायत पत्रकार के द्वारा थाना पाली में की गई. इसके बाद उमाकांत पुत्र रामनाथ बोखला गए और तब से लगातार विभिन्न तरीकों से पत्रकार विनोद कुमार कुशवाहा को परेशान करने में लगे हुए हैं, मामले में स्थानीय नेताओं का साथ लेकर परेशान किया जा रहा है.

इन सब मामलों के बाद पत्रकार विनोद कुमार कुशवाहा और उनका परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं उन्हें मानसिक समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं . विनोद कुमार कुशवाहा न्याय चाहते हैं.