हरदोई :विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड ओम प्रकाश गोला प्रजापति द्वारा माटीकला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टों की वस्तु स्थिति, उनकी संख्या तथा उन पर हुए अवैध कब्जों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई
हरदोई : विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड ओम प्रकाश गोला प्रजापति द्वारा माटीकला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टों की वस्तु स्थिति, उनकी संख्या तथा उन पर हुए अवैध कब्जों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने मा० अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मा० अध्यक्ष ने कहा कि पट्टों के आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। इसके लिए विशेष कैम्प लगाए जाएं। यदि कही अवैध कब्जा हो तो उसे तत्काल संज्ञान में लिया जाए। सभी कार्यालयों में यथा संभव चाय आदि के लिए कुल्हड़ का प्रयोग किया जाए। उन्होंने ग्रामोद्योग अधिकारी को सीएफसी व नई सोसायटी की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टूल किट वितरण के लिए पात्र लाभार्थियों का चयन कर वितरण कराया जाए। नारी शक्ति को प्राथमिकता दी जाए। खनन विभाग कर्मकारों को नियमानुसार मिट्टी लेने में पूरी मदद करे। उन्होंने कहा कि सरकार विलुप्त होती कलाओं को पुनर्जीवित करने का गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि माटी कला से जुड़े लोगों को ऋण देने में पूरी सहायता की जाए। मा० अध्यक्ष ने माटी कला से जुड़े लोगों से बात करते हुए कहा कि माटीकला रोजगार योजना बहुत महत्वपूर्ण योजना है। नवीन विचारों व तकनीकों को अपनाने में कोई संकोच न करें। उत्पादों को बेहतर तरीके से सुसज्जित करें। बाजार के अनुसार स्वयं को ढालने का प्रयास करें। बिचौलियों से यथा सम्भव बचें। जिलाधिकारी ने कहा कि कुम्हारी कला को जनपद में प्रोत्साहित किया जाएगा। कर्मकारों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। अभियान चलाकर अगले तीन महीनों में स्थानों का चिन्हांकन कर पट्टा जायेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से हर-घर तिरंगा में सक्रिय रूप से भागीदारी करने की अपील की। एक महिला कर्मकार रामवती ने जिलाधिकारी को देवी प्रतिमा भेंट की। बैठक के अंत मे जिलाधिकारी ने मा० अध्यक्ष को गणेश व देवी प्रतिमा भेंट की। जिलाधिकारी ने समापन के उपरान्त पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।