हरदोई: तहसील शाहबाद मे उपजिलाधिकारी शाहाबाद सुश्री पूनम भास्कर द्वारा निर्वाचन, ला एंड आर्डर, IGRS निस्तारण आदि बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए बनाये गए बूथों पर आवश्यक मूल भूत सुविधाओं का, बूथों पर साइनऐज, शौचालय, विद्युत, दिव्यांगो के लिए रैंप, आदि तथा क्रिटिकल तथा बल्नरेबल बूथों,पिछले लोकसभा मे कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने की प्रगति, तथा रमजान के पर्व पर जुमा के नमाजों हेतु सुरक्षा व्यवस्था आदि,तथा प्राप्त IGRS तथा समाधान दिवस के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु समीक्षा करके निर्देशित किया गया. समीक्षा बैठक में क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, तहसीलदार शाहाबाद,खंड विकास अधिकारी शाहाबाद, प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद,अधिशाषी अधिकारी शाहाबाद नगर पालिका शाहाबाद उपस्थिति रहे.