हरदोई जिला ब्यूरो आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत ससमय भुगतान किया जाए। परिवार नियोजन कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जाए। ई कवच पोर्टल की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लायी जाए, आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया की रोकथाम के लिए प्रयास किये जायें। ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कार्ययोजना के अनुरूप कार्य किया जाए। घरों में जलजमाव न होने देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि अवशेष हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कर हैंडओवर दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।