हरदोई :जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार मेरी माटी, मेरा देश, कार्यक्रम हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जनपद के समस्त ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में शिलाफलकम स्मारक का निर्माण पंच प्रण, वसुधा वन्दन वीरों का वन्दन, घ्वजारोहण आदि कार्यक्रमों को कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके लिए नगर मजिस्टेªट की अध्यक्षता मे समिति का गठन किया गया है। समिति मे उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी0के0सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र प्रतिमा वर्मा को समिति का सदस्य बनाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि समिति मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम तथा हर घर तिरंगा, अभियान को जनपद में सफलतापूर्वक आयोजन हेतु कार्यक्रम तैयार करना, सम्बन्धित विभागों को अवगत कराना एवं सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं के साथ बातचीत कर उपरोक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने तथा आम-जनमानस को कार्यक्रम के प्रति जन-जागरूक कर इस सम्बन्ध मे समिति द्वारा प्रतिदिवस मुख्य विकास अधिकारी को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।