हरदोई :76वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

हरदोई: विगत 15 अगस्त 2023 को जनपद मंे 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्टेªट परिसर में महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर ध्वजारोहण किया, ध्वजारोहण के साथ ही परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के साथ राष्टगान गाया।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों एवं उनके परिवारीजनों का सभी को सम्मान करना चाहिए और अपने बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए वीर सपूतों के बारे में बतायें। उन्होने कहा कि देश विकासशील बनाने और सरकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने में अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से अनुपालन करें। जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट के उद्यान वाटिका में स्थिति गांधी जी की प्रतिमा पर अपर जिलाधिकारी तथा नगर मजिस्टेªट के साथ माल्यापर्ण किया तथा परिसर में विभिन्न विद्यालयों द्वारा देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य आदि प्रस्तुत किया जिसकी जिलाधिकारी के साथ उपस्थित अधिकारी आदि ने प्रशंसा की। स्वतंत्रता दिवस अवसर पर कलेक्टेªट परिसर से रूईया गढ़ी तक आयोजित साईकल रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इसके उपरान्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी में भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मा0 मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं भारी जनसमुदाय के बीच राष्ट्रगान गायन किया। इसके बाद मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ गांधी भवन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गये प्रर्दशनी का अवलोकन किया तथा डी0एम0, एस0पी0 के साथ परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने एवं देश की रक्षा करने वाले जवानों के प्रति हर देशवासी के दिल में आदर भावना होनी चाहिए उनके परिजनों को सम्मान देना चाहिए। उन्होने आज देश की विश्व में अलग पहचान है और देश विकास एवं रक्षा के क्षेत्रों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है।

स्वतंत्रता दिवस पर गांधी भवन हाल में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान समारोह का शुभारम्भ मा0 मंत्री जी ने दी प्रज्ज्वलित कर किया तथा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी के साथ जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद वीर जवानों के परिजनों को माला पहनाकर, शाल एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व प्रातः 07 बजे जिलाधिकारी ने डी0एम0 चौराहा से स्पोर्ट स्टेडियम तक आयोजित क्रास कन्ट्री रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी, अतिरिक्त मजिस्टेªट, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बन्धु एवं छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहें।