हरदोई: 7 दिवसीय धम्म चर्चा व आकर्षक झांकियों का किया जा रहा आयोजन

( हरदोई ) तहसील संडीला के अंतर्गत लोकमान्य खेड़ा ग्राम में द्वितीय संगीत के पावन अवसर पर सात दिवसीय धम्म चर्चा व आकर्षक झांकियों के साथ आयोजन किया जा रहा है। स्थान अशोक स्तंभ परिसर ग्राम लोकमान्य खेड़ा संडीला जिला हरदोई में 23 सितंबर 2024 से 29 सितंबर 2024 तक जा रहा है कार्यक्रम का समय दिन में 12.00 बजे से 3.00 तक रात्रि में 7.00 बजे से 11.00 बजे तक किया जा रहा है जिसमें धम्म प्रचारक शाक्य प्रदीप बौद्ध मैनपुरी व धम्म प्रचारिका कीर्ति शाक्य व रुचि शाक्य मैनपुरी द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य सम्राट अशोक महान व विश्व गुरु शाक्य मुनी तथागत गौतम बुद्ध के संदेश को आम जनमानस में पहुंचाना उनके द्वारा दिए गए मार्ग पर चलना। और देश के नागरिकों को राष्ट्र के प्रति व संविधान के प्रति जागरूक करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कमेंटी लोकमान्य खेड़ा द्वारा किया जा रहा है। इस कमेटी में सुधाकर मौर्या रामू मौर्य वीरेंद्र मौर्य राजेंद्र मौर्य रामबाबू मौर्य मेवालाल मौर्य राजू मौर्य राजू टेलर संतराम मौर्य प्रकाश मौर्य राजपाल मौर्य सजीवन मौर्य विद्यासागर मौर्य महेश कुमार छोटेलाल मौर्या अमित मौर्य मनीष मौर्य पिंटू मौर्य रामविलास मौर्य अंकित मौर्य अरुण मौर्य व समस्त ग्रामवासी व सहयोगीगण। व इस कमेटी के संरक्षक माननीय पुत्तू लाल मौर्य माननीय कमलेश मौर्य माननीय लोचन मौर्य। कथा समापन के दिन भोजन दान व खीर दान कराया जाएगा

Leave a Comment